Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वेबसाइट पर ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस प्रोवाइड कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा Fraud gang exposed


12 मोबाइल, 4 सिम कार्ड, पांच विदेशी व्यक्तियों के ड्राइविंग लाइसेंस, दो चैक बुक व एक नोटबुक बरामद


चूरू जिले की सिद्धमुख थाना पुलिस की टीम ने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा कर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल, सिम कार्ड, विदेशी व्यक्तियों के लाइसेंस, चैक बुक समेत एक हिसाब-किताब की डायरी जब्त की है। 

      

एसपी जय यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने संबंधी फर्जी वेबसाइट बना रखी है, जिस पर दर्शाए गए व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करने वाले व्यक्तियों को झांसे में लेकर एडवांस व सिक्योरिटी के नाम पर उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं। इनके बारे में पुलिस को सूचना मिली थी सिद्धमुख थाना एरिया के धानौठी छोटी गांव में कुछ युवकों ने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने का सेंटर बनाया है। 

     

   

एसपी यादव ने बताया कि सूचना के बाद एएसआई रामनारायण ने धानौठी छोटी गांव में दबिश देकर आरोपी नरेन्द्र श्योराण पुत्र ओमप्रकाश जाट (26) व अनिल कुमार श्योराण पुत्र जयवीर जाट (30) निवासी धानोठी छोटी महेन्द्र कुमार पुत्र जय सिंह जाट (30) निवासी चौनपुरा छोटा थाना सिद्धमुख को गिरफतार कर इनके पास से 12 मोबाईल, कुल 4 सिम, आस्ट्रेलिया के 5 व्यक्तियों के ड्राइविंग लाइसेंस, दो चैक बुक व एक नोट बुक बरामद की है।


ऐसे करते हैं ठगी

       

एसपी यादव ने बताया कि अभियुक्तों ने स्कोक्का (SKOKKA) आस्ट्रेलिया नाम की वेबसाइट बना रखी है। जिस पर विभिन्न देशों में एस्कॉर्ट्स सर्विस उपलब्ध कराने का दावा कर देशी-विदेशी लड़कियों के फोटो दिखा संपर्क के लिए नंबर दिये है। वेबसाइट पर दिखाई कोई लड़की स्लेक्ट कर इन नम्बरों पर जब कोई देशी या विदेशी व्यक्ति संपर्क करता है तो अभियुक्त उससे एडवांस के तौर पर रकम की डिमांड करते हैं। 

      

फिर बाद में सिक्योरिटी तथा अलग -अलग चार्जेस के नाम पर और रकम भेजने को कहते हैं। ग्राहक को जब इन पर शक होता है और वह अपने रुपये मांगता है तो उसका नंबर ये ब्लॉक कर देते हैं। लोकलाज के डर से पीड़ित अपने साथ घटी इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में भी दर्ज नहीं कराते।