Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ख्वाजा के दरबार में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की चादर हुई पेश Congress national president's chadar was presented in Khwaja's court



जयपुर, 07 जनवरी। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मुबारक अवसर पर आज अजमेर स्थित  दरगाह शरीफ पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, राज्यसभा सदस्य तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली तथा राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन द्वारा चादर चढ़ाई जाकर अकीदत के फूल पेश किए गए इस अवसर पर कांग्रेस विधायक एवं विधानसभा में मुख्य सचेतक कांग्रेस श्री रफीक खान, विधायक अमीन कागजी, डॉ. विकास चौधरी, श्री हाकम अली, श्री ज़ाकिर हुसैन गैसावत, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, महासचिव श्री ज़िया उर रहमान, वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानू खां बुधवाली,  पूर्व चेयरमैन श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़, श्री एम. डी. चोपदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं नेता उपस्थित रहे।


इस अवसर पर देश में अमन, चैन, शांति के लिए दुआ मांगी गई तथा बुलंद दरवाजे पर माननीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का संदेश पढ़ा गया।