Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दिल्ली में जीत की चौकड़ी लगाने की अभिलाषा को लेकर केजरीवाल ने सालासर बालाजी की चौखट धोकी


बालमुकुंद जोशी
 

दिल्ली विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल देश के सबसे ताकतवर नेता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए ताल ठोक रहे हैं इधर मोदी की टीम भी उनको किसी भी सूरत में जीत की चौकडी न लगाने देने के लिए  लंगर लंगोट कस चुकी हैं.

   दिल्ली पहुंचकर मोदी ने ऐसा जलवा दिखाया कि दशकों तक देश की सत्ता की बागडोर संभालने वाली कांग्रेस के लिए फिर से राज सिंहासन पर बैठना मुंगेरीलाल के सपने जैसा हो गया है.कांग्रेस समेत सभी राजनैतिक दलों को दिन में तारे दिखाने वाली मोदी-शाह की जोड़ी को उन्हीं के अंदाज में जबाव देने वाला शूरमा केजरीवाल ही निकले,

जिन्होंने दिल्ली में ही झाडू चलाकर भाजपा को एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार साफ किया.

  अब जब दिल्ली का दंगल फिर सज गया है तो खिताब को पाने की ताबडतोड कोशिशें भी शुरू हो गई है. केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारी-ग्रन्थी सम्मान योजना की घोषणा कर भाजपा के हिन्दू कार्ड की काट निकाली है. इतना ही नहीं केजरीवाल देवालयों में पहुंच कर धर्म युद्ध की लड़ाई में बिल्कुल भी पीछे रहना नहीं चाहते.

  नए साल पर हर कोई अपने इष्ट देव के दर्शन करके नव वर्ष की शुरुआत करता है. हनुमान जी के परम भक्त केजरीवाल ने भी कल नववर्ष की शुरुआत पर चुनाव से पहले प्रसिद्ध सिद्धपीठ सालासर बालाजी के दर्शन किए. जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है 

हालांकि दर्शन कर लौट रहे केजरीवाल को मंदिर के बाहर भक्तों के नारे मोदी मोदी से सामना भी करना पड़ा इस माहौल में मुस्कुराते हुए केजरीवाल गाड़ी में बैठे हालांकि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को यह माजरा देखकर काफी हैरानगी हुई.

    बहरहाल मौसम भले ही ठंडा हो लेकिन राजनीति का अलावा पूरी तरह उबलने लगा है जिसका केंद्र देश की राजधानी दिल्ली है जहां  मुकाबला काफी रोचक रहने वाला है.


#DelhiElection2025

#ArvindKejriwal

#NarendraModi

#PoliticalBattle

#DelhiDangal

#HinduCard

#SiddhPeeth

#NewYear2025

#ModiVsKejriwal

#DelhiPolitics

#KejriwalAtSalasarBalaji

#ElectionCampaign

#BJPvsAAP

#PoliticalShowdown