Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टैंकर से गैस हिसाब के बाद हाईवे यातायात को रोका

डूंगरपुर:नेशनल हाईवे-48 पर रतनपुर बॉर्डर के पास धरती माता मंदिर के समीप शुक्रवार शाम गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से हाईवे के दोनों ओर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार टैंकर उत्तर प्रदेश के मथुरा से गैस लेकर गुजरात के वडोदरा जा रहा था। शाम करीब साढ़े पांच बजे रतनपुर बॉर्डर से पहले स्थित मोड़ पर पहुंचते ही चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और टैंकर हाईवे पर पलट गया। टैंकर के पलटते ही गैस का रिसाव होने लगा। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत टैंकर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर चौकी, बिछीवाड़ा और डूंगरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। गैस के फैलाव को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन हाईवे की दोनों लेन पर वाहनों की आवाजाही रोक दी। कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में गैस फैल गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इधर, दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और गैस रिसाव को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए। हादसे के चलते राजस्थान–गुजरात बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए