Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बयान दर्ज कराने आए प्रेमी युगल का अपहरण हुआ

 

भीलवाड़ा: बेखौफ बदमाशों ने बुधवार शाम भीलवाड़ा के वीआईपी क्षेत्र स्थित एसपी कार्यालय के बाहर उस समय सनसनी फैला दी, जब प्रेम विवाह के बाद बयान दर्ज कराने पहुंची एक युवती का अपहरण कर लिया गया। घटना के दौरान युवती को बचाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की।

जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा जिले के लखमीनियास (कोटड़ी) गांव निवासी गोपाल जाट ने बड़ला गांव की युवती संगीता से प्रेम विवाह किया था। विवाह से दोनों पक्षों के परिजन नाराज थे। बुधवार शाम प्रेमी युगल एसपी कार्यालय में बयान देने पहुंचा था। इसी दौरान शिवराज जाट और उसके साथियों ने युवती को जबरन काली स्कॉर्पियो में डालकर अपहरण कर लिया।

घटना के समय एसपी कार्यालय की परिवाद शाखा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी तेज रफ्तार गाड़ी लेकर भाग निकले और पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई।

पुलिस के अनुसार, कोटड़ी थाना क्षेत्र में बदमाशों को डिटेन कर लिया गया है और अपहृत युवती को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया। युवती को कोतवाली थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद एसपी कार्यालय परिसर और आसपास के इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी रही।