सीकर : खिरोड क्षेत्र में हुई गैंगवार की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में सीकर पुलिस ने अपराधी श्रवण उर्फ श्रवण भदवासी के अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि श्रवण भदवासी ने करोड़ों रुपये मूल्य की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रखा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गैंगवार की घटना के बाद से ही जिले में सक्रिय अपराधियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस कप्तान प्रवीण नायक के निर्देश पर अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह के नेतृत्व में की गई। भदवासी गांव में अवैध निर्माण को चिन्हित कर पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों से सीधे या परोक्ष रूप से संपर्क रखने वाले लोगों के खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई की जा रही है। गैंगवार से जुड़े नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने के उद्देश्य से छापेमारी अभियान लगातार जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह ने कहा कि जिले में अपराध और अवैध कब्जों के प्रति किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।