Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय गुर्गा अवैध कट्टे के साथ चूरू में गिरफ्तार

जयपुर:बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक हेमन्त शर्मा के निर्देश पर नशाखोरी और अवैध हथियारों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चूरू जिला पुलिस ने यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। सरदार शहर थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी में गैंगस्टर रोहित गोदारा व महेन्द्र डेलाना गैंग के सक्रिय सदस्य प्रदीप छींपा उर्फ पीसी (21) निवासी गाजूसर को गिरफ्तार किया है।

    एसपी जय यादव द्वारा जिले में अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार और वृताधिकारी सरदारशहर कुलदीप वालिया के निर्देशन में पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया। रविवार को थानाधिकारी सरदारशहर मदन लाल बिश्नोई के सुपरविजन और एएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व वाली पुलिस टीम बुकलसर फांटा के पास नाकाबंदी कर रही थी।

      इसी दौरान एक युवक ने पुलिस को देखकर भागने और छिपने का प्रयास किया, जिसे तुरंत रोका गया। पूछताछ में  लअपना नाम गाजुसर निवासी प्रदीप छींपा उर्फ पीसी बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया, जिसे जब्त कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

    एसपी यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रदीप छींपा स्वयं को गैंगस्टर रोहित गोदारा व महेन्द्र डेलाना गैंग का सक्रिय सदस्य बताता है। वह इस गैंग का सदस्य रहते हुए संगठित रूप से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

 पुराना आपराधिक रिकॉर्ड 

प्रदीप छींपा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी पुलिस थाना कोतवाली चूरू के क्षेत्र में स्थित होटल सनसिटी में हुई फायरिंग की घटना में आरोपी रहा है। यह फायरिंग भी गैंगस्टर रोहित गोदारा और महेन्द्र डेलाना के निर्देशों पर की गई थी। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।