Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीकर पुलिस के रोहित गोदारा गैंग के 8 गुर्गे धते चढ़े

 


सीकर (रामगढ़ सेठान):पैसे वाले और नामचीन व्यापारियों के क्षेत्र माने जाने वाले सीकर जिले के रामगढ़ सेठान थाना इलाके में गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीते कुछ समय से यहां रहने वाले व्यापारियों और प्रभावशाली लोगों को कुख्यात गैंगस्टरों की ओर से धमकियां दी जा रही थीं। धमकियों के बाद स्थानीय स्तर पर उनके गुर्गे सक्रिय होकर रंगदारी वसूलने में जुट गए थे।

इसी सिलसिले में 11 दिसंबर को रामगढ़ सेठान थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसकी जानकारी सीधे जयपुर रेंज तक पहुंची। मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर रेंज के आईजी एच.जी. राघवेंद्र सुहासा (आईपीएस) ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। आईजी के नेतृत्व में जयपुर रेंज के आठ जिलों में अपराधियों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत बदमाशों को या तो इलाका छोड़ने पर मजबूर किया जाएगा या पुलिस के शिकंजे में लाया जाएगा।

रामगढ़ सेठान प्रकरण में पुलिस ने नए आपराधिक कानूनों के तहत कड़ी धाराएं जोड़ते हुए कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और राहुल रिणाउ जैसे अपराधियों के संगठित गिरोह से संपर्क रखने वाले आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के लिए सीकर एसपी प्रवीण नायक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल ने आईजी के निर्देश पर रामगढ़ सेठान थाने पर विशेष टीम का गठन किया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं—

मनोज चांदोलिया (38), मुकेश चांदोलिया (34), योगेश कुमार (40), महेंद्र सिंह (24), रवि उर्फ आर.के. जाखड़ (28), हरिश छापोलिया (29), जसवंत उर्फ पिंटू (31) और रितिक जाड़ीवाल (28), सभी रामगढ़ सेठान क्षेत्र के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी गैंगस्टरों के लिए स्थानीय स्तर पर नेटवर्क संभालते हुए धमकी और रंगदारी वसूली में भूमिका निभा रहे थे। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय संगठित अपराध नेटवर्क की कमर टूटेगी।