Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुरुग्राम के सब इंस्पेक्टर पर हमला : आरोपी ने वर्दी फाड़ी, मुक्के मारकर फरार


सीकर: साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने आई गुरुग्राम पुलिस पर शनिवार देर शाम खाटूश्यामजी इलाके में हमला हो गया। गिरफ्त से छूटे आरोपी पप्पू बाजिया ने गुरुग्राम साइबर थाना (वेस्ट) के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार को निशाना बनाया। आरोपी ने न सिर्फ उनके मुंह पर मुक्के मारे बल्कि वर्दी भी फाड़ दी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

खाटूश्यामजी सदर थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस अपने मुकदमे में वांछित आरोपियों की तलाश में यहां आई थी। इस दौरान दूसरा आरोपी पकड़ में आते-आते छूट गया और इसी दौरान पप्पू बाजिया पुलिस की गाड़ी से भाग निकला।

1. गाड़ी में बैठा आरोपी
गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपी पप्पू बाजिया को पकड़कर गाड़ी में बैठा रखा था। सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने खाटूश्यामजी सदर थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

2. दूसरे आरोपी की तलाश
शाम छह से आठ बजे के बीच पुलिस को सूचना मिली कि इसी केस का फरार आरोपी दिनेश बाजडोलिया धींगपुर में श्याम होटल के पास अपने साथियों के साथ मौजूद है। टीम होटल पहुंची तो दिनेश हाथ नहीं आया, लेकिन गाड़ी में बैठा पप्पू मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।

3. अंधेरे में हमला
सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने पप्पू का पीछा किया और करीब 100 मीटर दूर पकड़ने की कोशिश की। तभी आरोपी ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने मुंह पर मुक्के मारे और वर्दी फाड़ दी। वार से घायल सुनील कुमार वहीं गिर पड़े और आरोपी अंधेरे में ओझल हो गया।

फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।