राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी में डूबने से जयपुर के 8 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी दोस्त पिकनिक मनाने के लिए नदी किनारे गए थे, लेकिन यह खुशी का मौका मातम में बदल गया। हादसे में तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर शवों को नदी से निकाला और उन्हें सआदत हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
कैसे हुआ हादसा?
टोंक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास सांगवान ने बताया कि यह हादसा मंगलवार दोपहर सदर थाना क्षेत्र के कच्चा बांध, पुराना बनास पुलिया के पास हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 11 युवकों का समूह पिकनिक मनाने के लिए बनास नदी के किनारे पहुंचा था। इनमें से कुछ युवक नहाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन गहरे पानी में डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए बाकी दोस्त भी नदी में कूद पड़े, जिसके चलते यह हादसा और बड़ा हो गया। मरने वालों की उम्र 25 से 35 साल के बीच थी, और इनमें जीजा-साले भी शामिल थे।
मृतकों की पहचान
मृतकों में नौशाद (35, हसनपुरा), कासिम (हसनपुरा), फरहान (हसनपुरा), रिजवान (26, घाटगेट), नवाब खान (28, पानीपेच कच्ची बस्ती), बल्लू (घाटगेट), साजिद (20, पानीपेच कच्ची बस्ती) और नावेद (30, रामगंज बाजार) शामिल हैं।
बचाए गए युवक
स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से तीन युवकों—शाहरुख (30, घाटगेट), सलमान (26, घाटगेट) और समीर (32, घाटगेट)—को सुरक्षित बचा लिया गया।
स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से तीन युवकों—शाहरुख (30, घाटगेट), सलमान (26, घाटगेट) और समीर (32, घाटगेट)—को सुरक्षित बचा लिया गया।
पुलिस का बयान
एसपी सांगवान ने बताया कि जयपुर पुलिस से संपर्क किया गया है, और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा नदी में नहाने के दौरान सावधानी न बरतने की वजह से हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि बनास नदी का यह इलाका गहरा और खतरनाक है, फिर भी लोग अक्सर यहां नहाने आते हैं। इस घटना ने एक बार फिर जलाशयों के पास सुरक्षा इंतजामों की कमी को उजागर किया है।