Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजस्थान में सोशल मीडिया एक्स का इनफ्लुएंसर किंग है जीतू बुरडक Jeetu Burdak is the influencer king of social media in Rajasthan



आज  सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की भूमिका सिर्फ फैशन या लाइफस्टाइल तक सीमित नहीं रही। वे अब  समाज में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाले, जागरूकता फैलाने वाले और लोगों की समस्याओं को मजबूती के साथ उठाने वाले प्रभावशाली शख्सियत बन चुके हैं। 


सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स X ने इनफ्लुएंसर्स को एक बड़ा मंच दिया है, जहां वे अपनी आवाज़ को मजबूती के साथ सरकार तक पहुंचा सकते हैं। इनफ्लुएंसर्स अब सामाजिक, राजनैतिक, शिक्षा और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी राय व्यक्त करते हैं। 


हम बात करते है देश में कुछ राज्यों की जहाँ युवा इनफ्लुएंसर्स मजबूती के साथ अपनी बातें रखते है।


राजस्थान से जीतू बुरडक है जिनको प्रदेश में सर्वाधिक पढ़ा जाता है, प्रतिदिन लाखों लोग इनकी पोस्ट पर आते है, इनका मानना है की युवाओं को रील्स जैसी फालतू चीजों से बाहर निकलकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझकर सकारात्मक बदलाव लाने में भागीदारी निभाई चाहिए। एक अच्छे इनफ्लुएंसर का काम न केवल प्रोडक्ट प्रमोट करना होता है, बल्कि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाता है। 


ऐसे ही उत्तरप्रदेश से जैकी यादव, महाराष्ट्र से क्रांति कुमार, डाॅ.मोनिका सिंह पंजाब से गुरप्रीत वालिया,

हरियाणा से महेंद्र सिंह जैसे अनेक इनफ्लुएंसर्स सोशल मीडिया का उपयोग समाज के भले के लिए करते है। 


सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के इस बदलावकारी प्रभाव ने समाज के सुधार का एक सशक्त मंच बना दिया है।