सीकर । अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार ने बताया कि अध्यक्ष डिस्कॉम्स एवं प्रबंध निदेशक जयपुर वितरण निगम लिमिटेड एवं जिले की प्रभारी सचिव आरती डोगरा 22 फरवरी 2025 शनिवार को सीकर आएंगी। उन्होंने बताया कि प्रभारी सचिव डोगरा बजट घोषणा वर्ष 2025—26 में जिले से संबंधित धोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वित करने के लिए दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने—अपने विभाग से संबंधित आवश्यक रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।