Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राउमावि थोरासी की ज्योति कंवर, कोमल कंवर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन Jyoti Kanwar and Komal Kanwar of RVM Thorasi were selected at the national level



सीकर। विद्यालय रा.मा.वि. थोरासी, सीकर में अध्ययनरत ज्योति कंवर कक्षा-9 (14 वर्ष आयु वर्ग) छात्रा बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर चयन होने पर छतीसगढ़ में टीम में भाग लिया एवं कोमल कंवर कक्षा-12 (17 वर्ष आयु छात्रा) बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर सेमेनचेरी, चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रधानाचार्य किरण फेनिन ने बताया कि इससे पूर्व 17 वर्ष आयु वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के दो खिलाड़ियों अनिल भास्कर, विकम लोहार ने जम्मू-कश्मीर में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया। गौरतलब है कि गत वर्ष भी विद्यालय की छात्रा जया भास्कर ने ओपन-नेशनल फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर भाग लिया। इस वर्ष विभिन्न खेलों में विद्यालय के 17 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ। इस दौरान ग्रामवासियों एवं स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।