चुरू जिले में थाना रतनगढ़ व डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
करीब 20 क्विंटल डोडा-पोस्त भीलवाड़ा से जम्मू कश्मीर ले जा रहे थे, अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ 85 लाख रूपयें
चूरु में सरदारशहर मेगा हाईवे स्थित टोल नाका मालासर पर मुखबिर की सूचना पर जिले की स्पेशल टीम एवं थाना रतनगढ़ पुलिस ने एक ट्रक को रुकवा 1905 किलो 650 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त कर ट्रक चालक भेरूलाल मीणा पुत्र शंकर लाल (21) निवासी बरूदानी थाना बीगोद जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर साथी नाबालिग को निरुद्ध कर लिया। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 2.85 करोड रुपए है।
एसपी जय यादव ने बताया कि महानिदेशक पुलिस, राजस्थान द्वारा नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिये मादक पदार्थो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने 3 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एएसपी दिनेश कुमार व सीओ अनिल कुमार के सुपरविजन में एसएचओ रतनगढ़ दिलीप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिये गये।
गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर थाना रतनगढ पुलिस टीम द्वारा डीएसटी व हाइवे मोबाईल रतनगढ़ की मदद से मेगा हाइवे, रतनगढ- सरदाराहर रोड़ स्थित टोल नाका मालासर पर सन्दिग्ध ट्रक को चैक किया गया। तलाशी में 97 कटटों में भरा 1905 किलो 650 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिल्का मिला। इस पर आरोपी ट्रक चालक भैरूलाल मीणा को गिरफतार कर साथी नाबालिग को निरूद्ध किया गया।
ट्रक एवं अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त कर थाना रतनगढ में आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान के लिए मामला थाना राजलदेसर के सुपुर्द किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में डोडा पोस्त भीलवाड़ा से जम्मू कश्मीर ले जाना बताया गया है।
जब्त किए गये डोडा पोस्त छिलका की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़, 85 लाख रूपयें है।