Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और सोयाबीन की खरीद अब 4 फरवरी तक होगी Moong and soybean procurement will now be done till February4


जयपुर, 15 जनवरी। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  गौतम कुमार दक ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में खरीफ सीजन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर की जा रही मूंग और सोयाबीन की खरीद की अवधि को 4 फरवरी तक बढा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के किसानों की मूंग के समर्थन मूल्य पर बेचान में आ रही परेशानी को देखते हुये केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को पत्र लिख कर खरीद अवधि को बढाने के लिये लिखा था। 


 दक ने बताया कि जिन किसानों ने मूंग और सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर  अपनी उपज के बेचान के लिये पहले से पंजीकरण करवा लिया है, वे अब निर्धारित तुलाई केन्द्र पर 4 फरवरी तक अपनी उपज की तुलाई करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक 86488 किसानों द्वारा मूंग के लिये पंजीकरण करवाया था और उनमें से 70619 किसानों से 1.42 लाख मैट्रिक टन मूंग की खरीद की जा चुकी है तथा सोयाबीन के लिये 42956 किसानों ने पंजीकरण करवाया है और 26328 किसानों से 68747 मैट्रिक टन सोयाबीन की खरीद की जा चुकी है।


उन्होंने बताया कि मूंगफली की खरीद पूर्व निर्धारित दिनांक 15 फरवरी तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में वर्षा और आंधी का मौसम का बना हुआ है, इसलिये खरीदे गये जिन्स की सुरक्षा और भण्डारण के लिये आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि तुलाई केन्द्रों पर किसानों को कोई परेशानी न हो, इसके लिये भी सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।


राजफैड के प्रबंध निदेशक  नारायण सिंह ने बताया कि पात्र किसानों की जिन्स की तुलाई के बाद तुलाई की पर्चियों को खरीद की अंतिम दिनांक तक सॉफ्टवेयर में अपलोड करने के लिये तुलाई केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ताकि समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत खरीद को दर्ज किया जा सके। उन्होंने बताया कि खरीदी गई जिन्स को संबंधित भण्डारगृहों में जमा करवाकर उनकी जमा रसीदों को मुख्यालय में जमा कराने के लिये भी निर्देशित किया गया है।