जयपुर - जयपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का माहौल गर्मा गया है, और राजस्थान की प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। गुलाबी नगरी जयपुर, स्वर्ण नगरी जैसलमेर, सूर्यनगरी जोधपुर, झीलों की नगरी उदयपुर, प्रताप की नगरी चित्तौड़ और बाघों की नगरी रणथंभौर जैसे प्रमुख शहरों में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में लगातार भक्त दर्शनों के लिए आ रहे है
इन शहरों के हर कोने में पर्यटक देखे जा रहे हैं और प्रमुख होटल, चाहे वह सितारा हो या बजट, सभी की बुकिंग पूरी हो चुकी है। राज्य में पर्यटन विभाग, वन विभाग, पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, टेफ़ और होमगार्ड्स समेत सभी सुरक्षा और व्यवस्थापन बल मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं।
न्यू ईयर की खुशी को और बढ़ाने के लिए डांस, डीजे और अन्य इवेंट्स की एक श्रृंखला तैयार की गई है, ताकि सैलानी इस नए साल का जश्न धूमधाम से मना सकें।